देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेगी

मसूरी

मसूरी

देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति की बैठक किताबघर स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित संपन्न हुई,  जिसमें समिति के तत्वाधान में हुए कार्यों की समीक्षा की गई व कार्यक्रमों के सफल होने पर समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी गई। वहीं समिति के आगामी समय मे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के तत्वाधान में कोरोना काल के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें रक्त दाताओं के प्रमाण पत्र कोरोना संक्रमण के कारण वितरित नहीं किए गए थे, जो शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे। बैठक में अध्यक्ष अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिशीघ्र एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे साथ ही इस मौके पर सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें रक्तदान शिविर में अपना पूर्ण सहयोग देने वालों को सम्मानित किया जायेगा।  समिति आने समय में एक बार फिर से रक्तदान शिविर लगाएगी। इस मौके पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने बताया गया कि समिति के कुछ लोगों के घरों में बारिश के चलते पानी व मकानों के पुश्ते गिर गए हैं जिन को आर्थिक मदद की जरूरत है,

इस मौके पर बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की कुछ सदस्य पीडि़त लोगों के घर जाकर उनकी हर संभव मदद करेंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा भी हर संभव मदद दिलाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर महामंत्री अजय भंडारी उपाध्यक्ष देवेंद्र बर्त्वाल,  रणजीत चोहान,  सह सचिव कीर्ति कंडारी, संरक्षक बिजेंद्र पुंडीर, विजेंद्र भंडारी, विनोद कंडारी कोषाध्यक्ष, शोभन सिंह मेहरा आदि मौजूद थे ।

Spread the love