खुशखबरी@18 से अधिक वालों के लिए अब 200 मुफ्त टीके हर दिन-पेटवाल

मसूरी

मसूरी

18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की स्लॉट 100 से बढ़कर 200 कर दी गई है, वक्किनतिओन सेंटर पर  भीड़ व लोगों की उत्सुकता को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने प्रदेश के कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया,  जिस पर उन्होंने मसूरी के लिए  सौ स्लॉट से बढ़ाकर दो सौ कर दी है।
मसूरी में 18 से 44 वर्ष के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण एमपीजी कालेज के में किया जा रहा है, भीड़ देखते हुए निर्धारित सौ स्लॉट को बढाकर दो सौ कर दिया है।

बताते चले  कि सोमवार से मसूरी में 18 प्लस का टीकाकरण शुरू हुआ था ,भारी  संख्या में लोग टीकाकरण केंद्र में पहुच रहे थे व सुबह चार पांच बजे से ही लोग टीकाकरण स्थल पर डेरा डाल देते थे,  वहीं कई लोग लाइन में दो से तीन घंटे खड़े रहने के बाद स्लाट समाप्त हो जाने पर मायूस होकर लौट रहे थे जिसको देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने इस संबंध में मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया व डोज बढाने की मांग की जिस पर उन्हांने सौ के स्थान पर दो सौ डोज कर दी है ताकि जनता की परेशानी कम हो सके। वहीं उन्होंने टीका लगावाने वालों से अनुरोध किया है कि टीका करण की पर्ची एक दिन पहले दी जाती है। इसलिए टीकाकरण स्थल पर भीड़ न करें व एक दिन पहले पर्ची बनवा लें ताकि उन्हें भी कोई परेशानी न हो। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवल ने लोगो से अपील की कि वक्किनतिओन सेंटर पर रोजाना ११ बजे दुसरे  दिन के लिए कूपन दिया जाएगा , जिससे केंद्र पर लोग बेवजह परेशान न हो .,

Spread the love