आईटीबीपी अकादमी में भव्य दीक्षांत परेड के गवाह बने सीएम पुष्कर धामी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
मसूरी
बल की वेशभूषा में सजे-धजे नवसैन्य अधिकारियों ने देश की आन-बान-शान बचाए रखने की शपथ लेने के बाद मुख्यधारा में शामिल हुए। गजब का आत्म विश्वास के साथ कदमताल से आईटीबीपी अकादमी को परेड मैदान गूंजायमान रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड की सलामी ली। और निरीक्षण किया। समारोह के गवाह बने हिमवीरों के परिजन परेड देखकर अभिभूत हुए। नवसैन्य अधिकारियों के कंधों पर सितारा लगाकर देश की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया।
आईटीबीपी अकादमी परेड ग्राउंड में आयोजित दीक्षांत परेड के बाद 53 युवा अधिकारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा हिमवीरों में शामिल हो गये। दीक्षांत एवं शपथग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्पकर सिंह धामी ने बल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत से ही सभी देश वासी सुरक्षित है। आईटीबीपी ने सीमा की सुरक्षा से लेकर आतंरिक सुरक्षा समेत हर मोर्चे पर अपनी उत्कृष्ट सेवा दी। जिसके लिए देश वासियों को गर्व है।
आईटीबीपी परेड ग्राउंड में आयोजित दीक्षांत परेड में पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बल के महानिदेशक एसएस देशवाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया व बल में शामिल होने की शपथ के बाद भव्य आकर्षक परेड की सलामी ली व अपने संबोधन में कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 53 अधिकारी बल की मुख्यधारा हिमवीरों से शामिल हो गये। उन्हांेने कहा कि अब ये अधिकारी देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देंगे व जो प्रशिक्षण यहां के कुशल प्रशिक्षकों ने दिया उसका उपयोग ईमानदारी, कर्तव्य परायणता, धैय व साहस के साथ देकर बल व देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने इस मौके पर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को भी बधाई दी कि उन्होंने इन नव सैन्य अधिकारियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह नव सैन्य अधिकारियों के लिए अविस्मरणीय होता है इस पल में शामिल होने का मुझे अवसर दिया इसके लिए आईटीबीपी का विशेष आभार है कि इस गौरवमीय क्षण का साक्षी बना। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी का गौरवमयी इतिहास रहा है और इसके गौरव को आगे बढाने में नव सैन्य अधिकारी पूरी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। उन्होंने कहा कि बल ने भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा, आंतरिक आपदा में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया केदारनाथ आपदा में बल ने जो कार्य किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं बल साहसिक खेलों में भी बल का नाम रौशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस पल में वह भावुक हो रहे है। वह भी सैन्य पृष्ठभूमि से है उन्होंने करीब से सेना के क्रिया कलापों को देखा है। इससे पूर्व महानिदेश भातिसीपु एसएस देशवाल ने मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री व अतिथियों का स्वागत करते हुए बल के गौरवमयी इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी की पहली इतिहास पुस्तिका का लोकार्पण भी किया जिसमें बल के स्थापना से लेकर अब तक के सफर का विस्तार से विवरण दिया गया है। दीक्षंत परेड के समापन पर अकादमी के निदेशक एव महानिरीक्षक नीलाभ किशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया। दीक्षांत परेड के बाद प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सहायक सेनानी जीडी जोशी अभांग दिलीप को आॅल राउंडर सर्वश्रेष्ठ टेªनी के लिए गृहमंत्री शोर्ड आॅफ आॅनर सहित सर्वोत्तम आचरण के लिए डिप्टी कमांडेट टेªनिंग कप, सर्वश्रेष्ठ इंडोर प्रशिक्ष के लिए इंसपेक्ट जनरल कप, दिया गया। वहीं सहायक सेनानी जीडी सिमरन जीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ आउड डोर प्रशिक्षु के लिए महानिदेशक कप, एसी जीडी महिन टीके को सर्वोत्तम एंडयूरेंसके लिए कोर्स डायरेक्टर व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए निदेशक अकादमी कप, एसी जीडी मोनू सिंह मीणा को निशानेबाजी में कमांडेंट टेªनी कप, मुख्यमंत्री के हाथो दिया गया। वहीं कंबैटाइजेशन कोर्स में बेस्ट इंडोर टेªनी एसी जीडी आशीष कुमार, बेस्ट आउट डोर टेªेनी एसी जीडी शशांक राणा, ओवरआॅल बेस्ट टेªनी के लिए आशीष कुमार को कप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पीपीगं सेरेमनी का आयोजिन किया गया जिसमें नव सैन्य अधिकारिरयों को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महानिदेशक एसएस देशवाल सहित अधिकारियों ने कंधो पर सितारे सजाये व नव सैन्य अधिकारियों ने अपनी टोपियां हवा में उड़ा कर खुशी का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी, महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार, एडीजी दलजीत सिंह, एडीजी एमएस रावत, अमित कुमार, अकादमी के उपनिदेशक व ब्रिगेडियर श्री निवास, अभिनव कुमार, पूर्व आई जी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, डीएफओ कहकशां नसीम, एसडीएम मनीष कुमार, सीओ नरेंद्र सिंह, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित बल के अधिकारी व पूर्व अधिकारी मौजूद रहे।