सिफनकोर्ट के आवासहीनों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

MUSSOORIE
उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी निर्माण समिति के नेतृत्व में सिफनकोर्ट के आवासहीनों के मसले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सीएम धामी से मिला।  प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से आवासहीनों की पीड़ा रखी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल से कई लोगों और नेताओं द्वारा उन्हें तरह तरह के आश्वासन दिए गए मगर सब हवा हवाई साबित हुई। और अब उन्हें समझ आ गया कि आवास मिलने के नाम पर उन्हें सिर्फ ठगा जा रहा है। मुख्यमंत्री से माॅग की गई कि शिफनकोर्ट से हटाए गए लोगों को मसूरी में नगर पालिका की ज़मीन में मात्र 50- 50 गज के पट्टे आवंटित कर दिए जांय। जिस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने नियमानुयसार कार्यवाही हेतु शहरी विकास विभाग को पत्र अग्रसारित कर दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे शिफनकोर्ट वासियों के आवास समस्या दूर करने को पूर्णतः गंभीर हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा बहुत ही सकारात्मक रूप से काफी समय देकर विस्तार पूर्वक बात सुनने एवं प्रस्ताव में विभाग को निर्देश देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कमल भण्डारी के नेतृत्व में शिफनकोर्ट आवासहीन समिति के संयोजक प्रदीप भण्डारी, अध्यक्ष संजय टम्टा तथा महामंत्री राजेन्द्र सेमवाल ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया।

Spread the love