पेजजल निर्माण निगम की बेतरतीब खुदाई से कई क्षेत्रों में पेयजल का संकट

मसूरी

मसूरी

पेय जल निर्माण निगम के पेयजल योजना के तहत बेतरतीब ढंग से खुदान करने के कारण मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की कई लाइने क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण मसूरी के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गयी है। जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि इसे ठीक करने व पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि पेयजल निर्माण निगम के तत्वाधान में मसूरी में पानी की योजना के तहत नई लाइनें बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत विभाग खुदान कर रहा है लेकिन बेतरतीब तरीके से खोदी ही जा रही पाइप लाइन से जल संस्थान की वर्तमान की पाइप लाइन कई स्थानों पर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। तथा लाइनें टूटने से पानी के फव्वारे चल रहे हैं व पानी बेकार में बह रहा है, जिससे बार्लोगंज, मेरीविल स्टेट, गन हिल एरिया में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता ने कहा कि कुछ लाइने जल निगम ने मरम्मत की है किंतु लाइने टूटने के कारण उसमें बजरी पत्थर इत्यादि जाने से वह लाइने पूर्णतः चोक हो गई है जिससे विभिन्न क्षेत्रों के दो ढाई सौ उपभोक्ता प्रभावित हो गए हैं। पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण जल संस्थान ने बार्लोगंज, मेरीविल स्टेट, राजमंडी लंढौर क्षेत्र में टैंकर आदि से जलापूर्ति की गई। उन्होने कहा कि यह वैकल्पिक व्यवस्था है, यदि इसी लापरवाही से जल निगम काम करता रहा तो आने वाले समय मंे कई स्थानों पर पेयजल संकट और गंभीर स्वरूप ले लेगा। वर्तमान में जल निगम द्वारा क्षतिग्रस्त की गई लाइनों की चैकेज खोलने के लिए 2 से 3 दिन का समय लगने की संभावना है। वहीं जल संस्थान के कर्मचारी भी देर रात तक लाइनों की मरम्मत करते रहे ताकि कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति नियमित की जा सके।

Spread the love